¡Sorpréndeme!

कोरोना का डेल्टा वैरिएंट प्लस में बदला,Dr. VK Paul ने बताया कितना है खतरनाकCorona DeltaPlus Variant

2021-06-16 220 Dailymotion

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) ने एक बार फिर से रूप बदल लिया है। हर बार की तरह वायरस का नया वेरियंट और खतरनाक रूप लेकर सामने आ रहा है। डेल्टा के इस नए वेरियंट का नाम 'डेल्टा प्लस' या ‘एवाई 1’ है लेकिन भारत में अभी इसे लेकर चिंतित होने की कोई बात नहीं है क्योंकि देश में अब भी इसके बेहद कम मामले हैं। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है।