¡Sorpréndeme!

Corona के बाद Chest Physiotherapy कितनी जरूरी है ? | Chest Therapy after Corona Recovery | Boldsky

2021-06-16 13 Dailymotion

कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के लिए मरीज फिजियोथेरेपी का सहारा ले रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो मरीज कोविड के गंभीर संक्रमण से बाहर आए हैं उन्हें ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने और फेफड़ों की रिकवरी में चेस्ट फिजियोथेरेपी काफी मदद कर रही है. थेरेपी से बड़ी संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं, चेस्ट फिजियोथेरेपी से मरीजों के सैचुरेशन यानि ऑक्सीजन लेवल में वृद्धि हो रही है, साथ ही लंग्स की रिकवरी में भी मदद मिल रही है |

#Coronavirus #ChestTherapy #ChestPhysiotherapy