¡Sorpréndeme!

कोरोना वायरस ने बदला रूप, कोरोना वैक्सीन से पहली मौत, क्या ऐसे वक्त में स्कूल खोलना सही है? | Corona News India

2021-06-16 2,822 Dailymotion

भारत में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगने के बाद पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है. वैक्सीन लेने के बाद 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. ये बात केंद्र सरकार के पैनल की रिपोर्ट में सामने आई है....कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. अब इस वायरस का नया वैरिएंट मिला है. जिसे 'डेल्‍टा प्‍लस' या 'एवाई.1' ('Delta Plus' or 'AY.1') नाम दिया गया है. यह कोरोना के 'डेल्टा' वैरिएंट से बना है...इन दोनों खतरों के बीच स्कूल खोलने (school opening) की बात हो रही है.