28 घंटे बाद भी खदान में डूबे युवक का नहीं लगा सुराग, एनडीआरएफ की टीम भी जुटी
2021-06-15 558 Dailymotion
सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके के मीणा का नांगल गांव के खदान में डूबे हरियाणा के अलीपुर निवासी संदीप का शव 28 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिलने पर अब जयपुर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।