¡Sorpréndeme!

Corona 2nd Wave में आतंक मचाने वाले Virus ने बदला रूप, Delta Plus को लेकर ये है वैज्ञानिकों की राय

2021-06-15 1 Dailymotion

Coronavirus आए दिन अपना रूप बदल रहा है, जिस कारण Scientists और Doctors को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। Corona की पहली के बाद दूसरी लहर ने जिस तरह तबाही मचाई है, उसके बाद आई एक और खबर ने सभी को चिंतित कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया है कि Corona की दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने वाला डेल्टा वैरिएंट जिसे बी1.617.2 के नाम से भी जाना जाता है, पहले से ज्यादा खतरनाक variant में बदल चुका है।