नई दिल्ली/इस्लामाबाद, जून 14: भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत बड़े विवाद का शांतिपूर्वक हल हो गया है। इसका दावा पाकिस्तान की तरफ से किया गया है। हालांकि लंबे समय से प्रतिद्वंदी रहे भारत और पाकिस्तान पहले से ही जमीन और समुद्री विवादों में घिरे हुए हैं, और दोनों देशों के बीच किसी मसले पर इतनी जल्दी सहमति बन जाना आश्चर्य से कम नहीं है। पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून ने दावा किया है कि बासमती चावल पर अधिकार को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है। दोनों देशों ने बातचीत के आधार पर इस बड़े विवाद का निपटारा कर दिया है।