¡Sorpréndeme!

Delhi Unlock: दिल्ली में आज से रोज खुलेंगे मॉल और बाजार , 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी बसें

2021-06-14 223 Dailymotion

दिल्ली में अनलॉक पार्ट 3 का एलान कर दिया गया है जिसके तहत कई चीजों में रियायत दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अनलॉक की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्तिथि सुधर रही है. अब हम धीरे-धीरे एक्टिविटी शुरू कर रहे हैं. जिसके तहत कई चीजों को पूरी तरह से खोला जाएगा, कुछ चीजे पूरी तरह से बंद होगी और कुछ को पाबंदियों के साथ खोला जाएगा.#DelhiUnlock #Coronavirus #FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc #Coronadeaths #Unlock #CoronaGuidlineviolation