लखनऊ ( Lucknow )गाजीपुर थाना ( Gajipur Thana)क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एडीसीपी की क्राइम टीम ( Crime Team ) की तीन बाइकों पर जा रहे 9 बदमाशों ( Naughty )से मुठभेड़ (Muthabhed) हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग ( Firing ) में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने 9 बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा है। आरोपियों के पास से चार तमंचे और तीन बाइक बरामद हुई हैं। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के मुताबिक पकड़े गए इन्हीं बदमाशों ( Naughty )ने ही तीन महीने पहले गाजीपुर थाना ( Gajipur Thana )क्षेत्र के संजय गांधी पुरम ( Sanjay Gadhi Puram में डकैती ( Robbery )की वारदात अंजाम दी थी।