मुंबई, 7 जून: टेलीवीजन की क्वीन एकता कपूर 7 जून को अपना 46 वां जन्मदिन मना रही है। कई कलाकारों की गॉड मदर कही जाने वाली एकता कपूर टीवी सीरियल से में तो कई लोगों की जोडि़या ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बनाई लेकिन खुद आज तक सिंगल हैं। कई हिट सीरियल और फिल्मों के जरिए धमा मचा चुकी एकता कपूर डॉयरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं। आइए जानते हैं कि एकता कपूर ने अभी तक शादी क्यों नहीं की?