¡Sorpréndeme!

राजस्थान में 6 साल की बच्ची ने प्यास से तड़पकर तोड़ा दम, 7 KM के पैदल सफर में नानी हुई बेसुध

2021-06-08 4,993 Dailymotion

जालोर, 8 जून। राजस्थान से हर किसी को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सात साल की बच्ची ने प्यास से तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। बच्ची की नानी भी प्यास से बेसुध हो गई। दोनों नानी दोहिती सात किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रही थीं। इस दौरान तापमान 45 डिग्री के आस-पास था।