¡Sorpréndeme!

Corona काल में दूध केला खाना सही या नहीं ? | Avoid Banana with Milk | Boldsky

2021-06-06 11 Dailymotion

अक्‍सर लोग जो दुबर्लता से परेशान चल रहे हैं, वो वजन बढ़ाने के लिए दूध और केला खाना शुरु कर देते हैं। इसके अलावा लोग गर्मियों में मिल्‍कशेक बनाकर बनाकर पीना बहुत पसंद करते हैं। हालांकि यह बहुत स्‍वादिष्‍ट लगता हैं परंतु केले और दूध का एक साथ करना स्‍वास्‍थय के लिए हानिकारक माना जाता हैं। आयुर्वेद के अनुसार भी केले और दूध को एकसाथ या मिक्स करके खाने से सेहत को हानि पहुंच सकती है।

#BananaMilk #Coronavirus