विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मसानी स्थित विभाग कार्यालय केशव भवन पर 51 कुंडीय हवन यज्ञ किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान से कोरोना महामारी के दौर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। आरएसएस ने ब्रज प्रांत के 12 जिलों के पांच लाख परिवारों में हवन करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम से जुड़कर कई लोगों ने अपने घरों में हवन किया। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी इस कार्यक्रम से जुड़ीं। उन्होंने मुंबई में अपने आवास पर हवन पूजन किया।