¡Sorpréndeme!

हाथरस रेप: यूपी में जातिवाद-दबंगई का घटिया खेल I Hathras Rape I Arfa Khanum

2021-06-03 3 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के आरोपियों के समर्थन में कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने रविवार को एक सभा की है. रविवार सुबह हाथरस में भाजपा के एक नेता राजवीर सिंह पहलवान के घर के पर आरोपियों के समर्थन में 500 लोगों की भीड़ जमा हुई. इसमें मामले के एक आरोपी के परिवारवाले भी शामिल थे. प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया गया कि चारों युवकों को गलत आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया हैं. उन्हें न्याय जरूर मिलना चाहिए. द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने कौशल पवार, कविता कृष्णन, चिंटू कुमारी और विवेक कुमार से चर्चा की।