Arfa Khanum Sherwani discusses this issue with Yogendra Yadav
जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ तब से आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों पर कुछ नहीं बोले, जबकि पीएम मोदी ने बाक़ी कई तरह की बैठकों और मुलाक़ातों में हिस्सा लिया है। यूपीए के समय में उस वक़्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘मौन प्रधानमंत्री’ बोला जाता था, अब सवाल ये है की मौन प्रधानमंत्री कौन है? इस मुद्दे पर द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी ने स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव से चर्चा की.