¡Sorpréndeme!

Modi Plans to Ban the Import of 101 Weapon Systems But ‘Make in India’ Remains a Failure

2021-06-03 1 Dailymotion

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम के तहत ये निर्णय लिया गया है और इस फैसले से भारतीय रक्षा उद्योग को बड़े अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आयात प्रतिबंधों के लिए चिह्नित की गईं 101 रक्षा वस्तुओं की सूची में तोप, असॉल्ट राइफल, परिवहन विमान आदि शामिल हैं. इस मुद्दे पर Defence Journalist राहुल बेदी से बात की द वायर की सीनियर एडिटर आरफ़ा ख़ानम शेरवानी.