¡Sorpréndeme!

अलविदा सूरमा भोपाली: एक्टर जगदीप का जीवन संघर्ष उनके बेटे जावेद जाफ़री की ज़बानी

2021-06-03 4 Dailymotion

मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जगदीप का बुधवार को मुंबई में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 81 वर्ष के थे. उन्होंने ‘शोले’ फिल्म में ‘सूरमा भोपाली’ के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. जगदीप ने अपने 50 साल के करिअर में क़रीब 400 फिल्मों में काम किया. 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उनका डायलॉग ‘हमारा नाम सूरमा भोपाली एसे ही नहीं है’ काफी मशहूर है.