¡Sorpréndeme!

सांसद हेमा मालिनी का मंत्र: जब तक महामारी को हरा न दें, हर दूसरे दिन घर में करें हवन

2021-06-04 3 Dailymotion

कोरोना महामारी के इस दौर में विश्व पर्यावरण दिवस पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजवासियों से घर-घर में हवन यज्ञ करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस मुहिम में प्रत्येक वर्ग और जाति के लोग बगैर किसी भेदभाव के जुड़ें और परिवार के साथ प्रत्येक दूसरे दिन हवन करें। आज पूरा विश्व महामारी और पर्यावरण के प्रकोप को झेल रहा है। इस कठिन समय में पर्यावरण दिवस पर ही नहीं प्रत्येक दूसरे दिन हवन करने की मैं अपील करती हूं, जब तक इस महामारी को हरा न दें। इस उपाय का न कोई धर्म और न किसी जाति से मतलब है। ये पर्यावरण को शुद्ध करने और मानवता को बचाने का सरल उपाय है।