आगरा के खंदौली के पीलीपोखर में नकली मोबिल ऑयल की फैक्टरी चल रही थी। मंगलवार रात को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर एक टेंपो पकड़ने के बाद फैक्टरी पर छापा मारा। जहां भारी मात्रा में नकली आयल, उपकरण आदि सामान बरामद हुआ। नकली मोबिल आयल को नामी कंपनी के डिब्बों में भरा जा रहा था। इन्हें बाजार में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने 12 आरोपियों को पकड़ लिया। दो सरगना भागने में सफल रहे।