¡Sorpréndeme!

समंदर में मछली पकड़ रहा था पाकिस्तानी मछुआरा, हाथ लगी दुर्लभ मछली और बदल गई किस्मत

2021-06-03 5 Dailymotion

कराची, मई 31: कब कहां और किस हाल में किसी इंसान का किस्मत बदल जाए कोई नहीं कह सकता है। और पाकिस्तान के एक मछुआरे ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी किस्मत अचानक पलटेगी और वो लाखपति बन जाएगा। पाकिस्तानी मछुआरे के हाथ एक ऐसी मछली लगी कि उसकी किस्मत एक झटके में सितारों में पहुंच गई और वो लाखपति बन गया।