¡Sorpréndeme!

Uttarakhand: नौ हजार फीट की ऊंचाई पर बना खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन, देखें वीडियो...

2021-06-02 6 Dailymotion

Uttarakhand के Munsyari ईको पार्क में बेहद खूबसूरत Tulip Garden बनकर तैयार हो गया है। वन विभाग ने यह ट्यूलिप गार्डन नौ हजार ‌फीट की ऊंचाई पर तैयार किया है। ट्यूलिप गार्डन को तैयार करने में लगा एक साल का वक्त लगा। सालों से बंजर पड़ी 30 एकड़ जमीन पर यह गार्डन तैयार किया गया है। इस ईको पार्क में ट्यूलिप गार्डन के साथ ही हिमालय की खूबसूरती के दीदार भी हो सकेंगे।