¡Sorpréndeme!

कोरोना मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर लात-हाथ-झाड़ू-बर्तन से हमला, 24 आरोपी गिरफ्तार

2021-06-02 2,335 Dailymotion

असम में होजई के एक अस्पताल में कोरोना मरीज (Corona Patient) की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी.... मरीज की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए और.... डॉक्टर सोज कुमार के साथ जमकर मारपीट की गई.... डॉक्टर को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.... डॉक्टर का दावा है कि जबतक वह मरीज के पास पहुंचे थे... तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.... इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है..