कौशांबी, जून 01: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ग्रामीणों की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। दरअसल, कुछ ग्रामीणों ने एक अजगर को पहले जाल में फंसा लिया। फिर लाठी-डंडों से उसपर हमला कर दिया। जाल में फंसे अजगर पर ग्रामीण तब तक लाठी बरसाते रहे, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इस दौरान वहां मौजूद बाकी लोग तमाशा देखते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे। अजगर पर इंसानों की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।