¡Sorpréndeme!

सपा के सहारे अपनी राजनीति चमका रही बीजेपी II सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव को कहा 'अफवाहबाज'

2021-05-29 2 Dailymotion

बदहाली को आरोपों के सहारे छुपा रही बीजेपी !
चिकित्सा शिक्षा मंत्री का अखिलेश यादव पर आरोप !
सपा प्रमुख को कैबिनेट मंत्री ने बताया अफवाहबाज !
योगी सरकार की तारीफों के बांधे मंत्री ने पुल !
सपा को बताया अपराधियों को संरक्षण देने वाला !
आरोपों के बाद फिर से सियासी हंगामा बरपना तय !

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में फैली बदहाली पर योगी सरकार और सरकार के तमाम मंत्री सवालों के घेरे में हैं…ऐसे में खुद की लुटिया डूबने से बचाने के लिए अब बीजेपी के पास आरोपों का संबल रह गया है जिसके सहारे बीजेपी नेता विपक्ष को निशाना बना रहे हैं औऱ विपक्ष में भी समाजवादी पार्टी को जमकर घेर रहे हैं…क्योंकि पंचायत चुनावों के नतीजे और ताजा कई सर्वे में बीजेपी बुरी तरह से सपा से पिछड रही है ऐसे में अब बीजेपी नेता अखिलेश यादव पर कीचड़ उछालकर अपने कुर्तों पर लगे दाग छुपाने की कोशिश में लगे हैं…पहले कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव को ट्वीटरजीवी और न जाने क्या क्या कहा…लेकिन फिर सपा के समर्थकों ने उनको इस कदर धोया कि वो सोशल मीडिया से भागते दिखे तो अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और अखिलेश यादव पर तमाम तोहमते लगाने का काम किया…ऐसे में सपा नेताओं का कहना है कि कफन चोरों से हमें सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है…क्योंकि जो मृत आत्माओं की रामनामी चादर उतरवा सकते हैं तो वो इंसानों के साथ तो न जाने किस हद तक जा सकते हैं…इसके बाद बीजेपी खेमे में भी गर्मी देखने को मिल रही है लेकिन खुलकर सामने कोई आता नहीं दिख रहा है…दरअसल चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि कभी कोरोना टीके को बीजेपी की वैक्सीन कहने वाले सपा प्रमुख अब लोगों को समयबद्ध तरीके से टीके लगाने की दुहाई दे रहे हैं…योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन, इलाहाबाद और मुंबई हाई कोर्ट के अलावा नीति आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान कर रहे हैं…ऐसे में अखिलेश जैसे अफवाहबाज बंद कमरों में बैठकर घृणित राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं…सुरेश खन्ना ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए अपराधियों और माफिया को संरक्षण देने वाले समाजवादी पार्टी के लोग किस मुंह से प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और उनकी जान-माल की सुरक्षा का ढोंग कर रहे हैं? खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर हैं…योगी सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और उसकी जीविका दोनों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है…चाहे वो ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों की किल्लत को दूर करना रहा हो, गरीबों के लिए कम्युनिटी किचन, राशन की व्यवस्था करनी हो, प्रदेश सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया है…मुख्यमंत्री खुद जिलों में जाकर वहां की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं…खन्ना ने कहा कि जनता को भ्रमित करने के लिए अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए…ऐसे में सपा नेताओं ने फिर बारूद दागना शुरू किया और कहा कि योगी के गुड वर्क की तारीफ WHO ने भले की हो लेकिन योगी के हर काम को पंचायत चुनाव में जनता ने नकार दिया और अभी भी जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है…ऐसे में बीजेपी के लोग खुशफहमी का शिकार न हों…साथ ही सपा पर अपराधियों को संरक्षण देने के आऱोप पर सपा नेताओं ने कहा कि कल ही बीजेपी के नेता को नकली ब्लैक फंकस के इजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया है…उसे शायद सुरेश खन्ना ने नहीं देखा है…अगर देख ल