¡Sorpréndeme!

कोविन ऐप चीफ ने बताया ऐसे करे वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन, झट से मिल जाएगा, वैक्सीन स्लॉट

2021-05-29 917 Dailymotion

कोविड 19 की दूसरी लहर (Covid 2nd Wave) ने भारत के ग्रामीण इलाकों को भी नहीं छोड़ा है और तकनीक और इंटरनेट के मूलभूत ढांचे की कमी की वजह से गांवों में कोविन ऐप (COWIN App) पर वैक्सीन के लिए पंजीकरण भी नहीं हो रहा है. ऐप चीफ ने बताया है कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे तो झट से वैक्सीन स्लॉट मिल जायेगा।