¡Sorpréndeme!

Blood में Lipid Level बढ़ने - घटने का मतलब क्या होता है ? | Blood Lipid Level | Boldsky

2021-05-28 178 Dailymotion

दुनियाभर में दिल के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसमें हार्ट अटैक (Heart Attack), हृदय वाल्व रोग (Heart Valve Disease), हार्ट फेल्योर (Heart Failure) और स्ट्रोक (Stroke) जैसी कई बीमारियां शामिल होती हैं। हृदय रोग में डिसलिपिडेमिया (Dyslipidemia) भी एक समस्या है। डिसलिपिडेमिया की समस्या में खून में लिपिड का स्तर बढ़ने या घटने लगता है । यह ज्यादातर उन लोगों में देखने को मिलता है, जिनके घर में पहले से ही इसके मरीज होते हैं। लेकिन कई बार मानसिक तनाव और खराब लाइफस्टाइल भी इसकी वजह बन जाती है।

#Dyslipidemia #DyslipidemiaSymptoms