¡Sorpréndeme!

Cyclone Yaas: PM Modi ने यास से हुए नुकसान का हवाई जायजा लिया, सीएम पटनायक के साथ समीक्षा बैठक

2021-05-28 10,743 Dailymotion

PM Modi assess Cyclone Yaas impact: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बुरी तरह से प्रभावित किया है. एक अनुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक करोड़ लोगों को तूफान ने प्रभावित किया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) ने ओडिशा और बंगाल में प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के साथ स्थिति की समीक्षा के लिेए बैठक भी की....