¡Sorpréndeme!

सेल्फी लेते हुए ग्रीनपार्क में लगवाएं वैक्सीन, मेगा वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत

2021-05-27 2 Dailymotion



कानपुर (Kanpur Green Park) ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार सुबह 10:30 बजे से मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp)की शुरुआत हो गई । इसके लिए 25 मई की शाम से ग्रीनपार्क वैक्सीनेशन सेंटर (Green Park Vaccination Camp )के स्लॉट की बुकिंग शुरू हो गई। वैक्सीनेशन को लेकर तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को सहूलियत देने के लिए जिला प्रशासन ने यह पहल की है। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट (Vaccination Selfi Point)भी बनाया गया है।
इसमें सभी 18 से 44 तक और 45 से अधिक आयु वर्ग के लोग यहां वैक्सीन (Vaccine)लगवा सकेंगे। वैक्सीन उन्हीं को लगेगी जिन्हें ग्रीनपार्क वैक्सीनेशन सेंटर का स्लॉट मिला है।