राजस्थान में चंबल नदी (Chambal River) का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इसमें नदी किनारे घूम रहे एक कुत्ते को मगरमच्छ ने अपना शिकार (Crocodile hunted dog) बना लिया. वीडियो में मगरमच्छ की फुर्ती देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नदी किनारे बेफिक्र होकर तफरी करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.