¡Sorpréndeme!

Corona Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2.08 लाख नए केस, 4157 मौत

2021-05-26 1,189 Dailymotion

Coronavirus Latest Upadtes: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक दिन गिरावट के बाद फिर बढ़ गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 8 हजार 921 नए कोरोना केस आए और 4157 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 2 लाख 95 हजार 955 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 91,191 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले सोमवार को 1,96,427 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3511 संक्रमितों की मौत हुई थी.