¡Sorpréndeme!

Yaas cyclone: बंगाल के दीघा, फ्रेजरगंज से लेकर डायमंड हार्बर तक Yaas तूफान का कहर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

2021-05-26 2 Dailymotion

चक्रवात यास के विकराल रूप धारण करने से बढ़े खतरे से निपटने के लिए बंगाल सरकार की मदद के लिए नौसेना भी तैयारियों में जुट गई है। नौसेना राज्य सरकार के साथ मिलकर यास से निपटने की हर संभव कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि यास 26 मई को ओडिशा के तटीय क्षेत्र पर दस्तक देगा। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
#Yaas #YaasCyclone #YaasBengal #YaasOdisha #Cyclone2021 #Cyclone #YaasEffects