¡Sorpréndeme!

Antigua से गायब हुआ भगोड़ा Mehul Choksi? जाने पूरी कहानी, कभी PM Modi ने भी किया था ज़िक्र

2021-05-25 2 Dailymotion

Fugitive Mehul Choksi Missing In Antigua: भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि भगोड़ा व्यवसायी कथित तौर पर अपने एंटीगुआ शेल्टर से लापता हो गया है। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एंटीगुआ और बारबुडा के सूत्रों ने सोमवार देर रात मीडिया को बताया है कि चोकसी भारत में प्रत्यर्पण के डर से क्यूबा भाग गया होगा। एक नज़र डालते हैं मेहुल चोकसी के अतीत पर क्योंकि एक वक्त था, जब पीएम मोदी भी अपने भाषण में उसका ज़िक्र करते थे...