¡Sorpréndeme!

Corona के लक्षणों को कैसे पहचाने और घर पर कैसे ठीक करे? जानिए मेदांता के Dr Arvind Kumar की राय

2021-05-24 2,069 Dailymotion

Steps for Covid19 home quarantine: कोरोना संक्रमण के 90 फीसदी मामलों में घर पर रहकर इलाज किया जा सकता है। मगर घर पर रहकर इलाज करने का मतलब खुद से अपना इलाज करना कतई नहीं हैं। मेदांता अस्पताल के डॉ अरविंद कुमार (Dr. Arvind Kumar, Medanta) के मुताबिक होम क्वारेन्टाइन (Home Quarantine) में रहकर किसी डॉक्टर से फोन या वीडियो कॉल पर सलाह लेनी बहुत जरूरी है और उसी डॉक्टर के निर्देश पर ही आप दवाइयों का सेवन करें। इसके अलावा लक्षणों की निगरानी, खाने-पीने पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। कैसे करें होम क्वारेन्टाइन में अपना इलाज जानने के लिए देखिए ये खास वीडियो...