¡Sorpréndeme!

Uttarakhand News: लिपुलेख मार्ग पर पहाड़ी दरकने से खाई में गिरे तीन लोगों की मौत, देखें वीडियो...

2021-05-23 2 Dailymotion

Uttarakhand के पिथौरागढ़ में रविवार को घटियाबगड़ लिपुलेख मोटर मार्ग पर गर्बाधार में पहाड़ी दरक गई। इस दौरान ऑटोमैटिक ड्रिल मशीन लेकर लेकर जा रहे तीन मजदूर मलबे और बोल्डरों के साथ खाई में जा गिरे। इस दौरान हादसे में देहरादून निवासी 23 वर्षीय ऑपरेटर स्टेनजिंग, नेपाल के दार्चुला निवासी 21 वर्षीय हेल्पर तारा सिंह और बुंगबुंग सिमखोला निवासी 28 वर्षीय हेल्पर भवान सिंह भंडारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कंपनी की करीब ढाई करोड़ की ऑटोमैटिक ड्रिलिंग मशीन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।