(Kanpur )कानपुर के इस्पात उद्यमी हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर में सौ करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant)की स्थापना करने जा रहे हैं। शासन की नई गाइड लाइन के मुताबिक प्रस्ताव तैयार है। जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। प्लांट की स्थापना से कानपुर (Kanpur)समेत आसपास के दर्जन भर जिलों में ऑक्सीजन (Oxygen)का संकट खत्म हो जाएगा। जब (Oxygen)ऑक्सीजन की किल्लत थी तो इसी इस्पात उद्यमी ने एक रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर(Oxygen Cylinder) भरकर लोगों की मदद की थी।