¡Sorpréndeme!

Black Fungus के साढे पांच हजार शिकार, दवाओं की भारी कमी, फिर भी Expert बोले- सबको डरने की जरूरत नहीं

2021-05-21 6,469 Dailymotion

Black Fungus India: देखेते ही देखते ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने देशभर में 5500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस जानलेवा फंगस से भारत में 126 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं, 90 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन गया है। जबकि 14 मौतों के साथ हरियाणा और 8 मौतों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। केन्द्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस (Black Fungus) को महामारी के तौर पर लेने के निर्देश दिए हैं। इस बीच एक्सपर्ट मानते हैं कि ब्लैक फंगस से हर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। बस जरूरत इसे वक्त रहते पहचानने की है।