¡Sorpréndeme!

Royal Enfield ने वापस मंगवाई 2.36 लाख बाइक्स, मिटिओर, क्लासिक व बुलेट मॉडल है शामिल

2021-05-20 1,677 Dailymotion

रॉयल एनफील्ड ने अपनी 2.36 लाख यूनिट बाइक्स को वापस मंगाया है जिसमें मिटिओर, क्लासिक व बुलेट जैसे मॉडल भी शामिल है। रॉयल एनफील्ड ने बताया कि इन मॉडल्स के इग्निशन काइल में खराबी पायी गयी है, यह इंटरनल रूटीन टेस्टिंग के दौरान मिली है। यह दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के बीच निर्माण किये मॉडल्स में मिली है।