¡Sorpréndeme!

Black Fungus: ब्लैक फंगस के छह लक्षण, पहचान और बचाव के लिए देखें Experts Exclusive

2021-05-20 180 Dailymotion

कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है।महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह आंखों, दिमाग पर बुरा असर डालने के साथ-साथ लोगों की जान भी ले रहा है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच एम्स ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें आप ब्लैक फंगस की पहचान और इसका इलाज कर सकते हैं। #BlackFungus #Mucormycosis #blackfungussymptoms #steroid