¡Sorpréndeme!

VIDEO: दलदल में फंसे हाथी को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, हाथी ने इस अंदाज में कहा ''शुक्रिया''

2021-05-20 5,185 Dailymotion

बेंगलुरु, मई 20: कर्नाटक के कोडागु जिले के अवरेगुंडा गांव में दलदल में गिरे एक हाथी की वन अधिकारियों ने जान बचाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मादा हाथी मिट्टी के दलदल में फंसी हुई है और इस दलदल से बाहर आने की कोशिश कर रही है। तभी वन अधिकारी उसे जेसेबी की मदद से बाहर निकलते हैं।