¡Sorpréndeme!

Corona काल में Ayush 64 Medicine Immunity को बढ़ा सकती है या नहीं ? | Boldsky

2021-05-19 88 Dailymotion

आयुष मंत्रालय ने हाल ही में कोरोना मरीजों के लिए आयुष-64 दवा का वितरण शुरू किया है। इस दवा को कई जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया है। इसीलिए कोरोना काल में इसे 'उम्मीद की किरण' बताया जा रहा है। इस दवा के मुफ्त वितरण के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से कई केंद्र खोले गए हैं, जहां कोरोना मरीज खुद जाकर या उनके प्रतिनिधि आरटी-पीसीआर टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट और आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी देकर दवा मुफ्त में ले सकते हैं।

#Coronavirus #Ayush64 #AyushMantralay