प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात ताउते के कारण हालात और नुकसान की समीक्षा करेंगे. वह कुछ देर पहले गुजरात के भावनगर पहुंचे, जहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहां से वापस आकर अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. गुजरात में चक्रवात ‘ताउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और नुकसान की खबर है.#TaukteCyclone #Cyclone2021 #CycloneIndia #TauktaeGujarat