¡Sorpréndeme!

Cyclone Tauktae: हालात और नुकसान का जायजा लेने गुजरात पहुंचे PM Modi

2021-05-19 158 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात और दीव का दौरा करेंगे और चक्रवात ताउते के कारण हालात और नुकसान की समीक्षा करेंगे. वह कुछ देर पहले गुजरात के भावनगर पहुंचे, जहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. वहां से वापस आकर अहमदाबाद में एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. गुजरात में चक्रवात ‘ताउते’ के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और नुकसान की खबर है.#TaukteCyclone #Cyclone2021 #CycloneIndia #TauktaeGujarat