¡Sorpréndeme!

Rescue Operation: चक्रवाती तूफान ताउते के चलते 4 दशक में नौसेना का सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

2021-05-19 6 Dailymotion

चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) ने पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में तबाही मचाई है.... वहीं समंदर में भी इसका खौफ देखने को मिला है..... ताउते के चलते सोमवार शाम से ही समंदर में कई बजरे और जहाज फंसे रह गए... इनमें से कइयों पर सवार लोगों को अबतक बचाया जा चुका है.... लेकिन भारतीय नौसेना का ऑपरेशन अभी तक चल रहा है.......