¡Sorpréndeme!

Cyclone Tauktae: महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तबाही छोड़ कमजोर हुआ तौकते, कई राज्यों में भारी नुकसान

2021-05-18 1 Dailymotion

चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) सोमवार रात गुजरात के सौराष्ट्र तट से टकरा गया... और इस दौरान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चली.... तूफान का लैंडफॉल जारी है.... और इस वजह से राज्य के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.... आज यानी 18 मई की सुबह से गुजरात में बहुत तेज हवाएं चल रही है...