¡Sorpréndeme!

कैबिनेट मंत्री Harak Singh की आंखों से आए आंसू, बोले- पहली बार असहाय होकर लोगों को मरते हुए देखा

2021-05-18 4,999 Dailymotion

उत्तराखंड में फैल रहे कोरोना (Uttarakhand Corona) को लेकर राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने कहा कि उन्हें खेद है कि वे कोरोना के रोकथाम की तैयारी करने में चूके हैं. उन्होंने कहा कि जो तैयारी उन्होंने अब एक महीने से की है. अगर वो ही तैयारी वो कुछ और समय पहले से करते तो आज हालात कुछ और होते. साथ ही उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं को उन्होंने मरते हुए देखा. इस दौरान वे बहुत भावुक हुए.