¡Sorpréndeme!

TVS ने हासिल की नई उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 1 लाख के पार

2021-05-17 476 Dailymotion

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में एनटॉर्क 125स्कूटर की 1 लाख यूनिट्स बिक्री पूरी कर ली है। मौजूदा समय में कंपनी ब्लूटूथ कनेक्ट फीचर वाले NTorq 125 स्कूटर BS-6 मॉडल की बिक्री कर रही है। TVS Motors वर्तमान में दक्षिण एशिया, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और आसियान (ASEAN) के 19 से ज्यादा देशों में NTorq 125 स्कूटर की बिक्री कर रही है।