¡Sorpréndeme!

गंगा किनारे खेरेश्वर घाट पर दफनाया सैकड़ों शव, जलस्तर बढ़ा तो बढ़ेगी मुसीबत

2021-05-15 14 Dailymotion




उन्नाव के बक्सर घाट की तरह शिवराजपुर का खेरेश्वर घाट (ganga coast )पर भी सैकड़ों लाशों से अटा पड़ा है गंगा कई शव गाड़े गए ।करीब तीन सौ मीटर के दायरे में शव ह शव (dead and dead body )नजर आए ।शवों (dead body)के ऊपर से बालू हटी तो मृतकों के परिजनों की बेबसी और मजबूरी सामने आ गई।बताया जा रहा है आसपास के ग्रामीण लकड़ी मंहगी होने और आर्थिक तंगी के चलते सूखी गंगा में dead body गाड़कर चले गए।