¡Sorpréndeme!

केमिकल ड्रम फटने से फैक्ट्रियों और गोदाम में लगी भीषण आग

2021-05-14 224 Dailymotion



कानपुर (kanpur)में गोविंद नगर के दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार देर रात Shoes की Factory से भड़की आग से कोयला गोदाम, (Koyla Godam) , (Printing Factory)प्रिटिंग फैक्ट्री और (Chemical Godam)केमिकल गोदाम भी पूरी तरह जल गया। तेज धमाकों के साथ केमिकल ड्रम फटने से लोगों में दहशत बनी रही। फैक्ट्री में फंसे चौकीदार के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पूरी रात कड़ी मशक्कत के बाद Aag काबू पाया।