¡Sorpréndeme!

PM मोदी के गृह राज्य में अंधविश्वास में 'डूब' रहे लोग! कोरोना से बचने के लिए लगा रहे गोबर का लेप

2021-05-13 0 Dailymotion

भारत में कोरोना वायरस के कहर के बीच लोग अब अंधविश्वासी बनते जा रहे हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोग अब कोरोना से बचने के लिए गाय के गोबर का लेप लगाने लगे हैं। डॉक्टर और विशेषज्ञ के मना करने के बाद यह लोग गोबर और गोमूत्र की दम इस वायरस को खत्म करने में लगे हुए हैं। गुजरात से ही ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो दिखाती हैं कि लोग किस कदर अंधविश्वास में डूब चुके हैं।
#cowdungtherapy #Covid19 #India

Video Credit: Reuters