¡Sorpréndeme!

Pappu Yadav Arrested: रात 11 बजे खुला कोर्ट, 32 साल पुराने केस में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पप्पू यादव

2021-05-12 24 Dailymotion

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav Arrested) को मंगलवार को एक 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया...पप्‍पू यादव की पेशी के लिए रात 11 बजे कोर्ट खुला. पेशी के बाद उन्‍हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बीरपुर जेल भेज दिया गया...पप्पू यादव ने ट्वीट किया है वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वॉशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है...