¡Sorpréndeme!

श्मशान घाट के आसपास रहने वाले बोले,''हमको जहर दे दो''

2021-05-12 145 Dailymotion

मेरठ सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट का बुरा हाल है। इन श्मशान घाट में जगह नहीं होने पर अब चिताएं पार्किग और बाहर तक सजाई जा रही है। जिससे कि आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके घरों में कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति की चिता की राख हवा में उड़कर जा रही है।