¡Sorpréndeme!

शराब की दुकानें खुलते ही उमड़ी भीड़ , कोरोना को भूले लोग

2021-05-11 1 Dailymotion



कानपुर (Kanpur)में Sharaab theke खुलते ही भारी भीड़ टूट पड़ी देसी, अंग्रेजी शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।वही कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार रेट से अधिक दामों मंहगी शराब बेच रहे है। फिर भी पीने वाले खरीददारी में कोई कमी नही रख रहे है कानपुर में शहर के हर शराब ठेके का बुरा हाल है ।कुछ लोगों ने Mask लगाया है कुछ लोगों ने नहीं । साथ ही Social distancing पूरी तरह धड़ाम रहीं।Shraab की दुकान खुलने की खुशी में लोग दो गज की दूरी भूल गए।